Congress-NCP will spoil BJP's game in Maharashtra by supporting Shiv Sena
BJP's ally Shiv Sena seeking equal share in the new government. Shiv Sena president Uddhav Thackeray on Thursday reminded the BJP of the formula set in a meeting with Shah ahead of the Lok Sabha elections and said that he had taken a 50-50 formula for an alliance in the state.
महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के नई सरकार में बराबर की हिस्सेदारी मांगने से बीजेपी के लिए संतुलन साधना बड़ी चुनौती बनता दिख रहा है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने ठाकरे ने गुरुवार को बीजेपी को लोकसभा चुनावों से पहले शाह के साथ बैठक में तय फॉर्मूले की याद दिलाई और कहा कि उन्होंने राज्य में गठबंधन के लिये 50-50 के फॉर्मूले का फैसला लिया था.
#CongressNCP #Maharashtra #ShivSena