महिंद्रा ने शेयर किया ग्रेट इनोवेटिव व्हीलचेयर का VIDEO

2019-10-26 2,330

आनंद महिंद्रा ने एक नए इनोवेशन का वीडियो शेयर किया। महिंद्रा बोले-ग्रेट इनोेवेशन लाइवसेवर की भूमिका निभा सकता है। वीडियो में बुजुर्ग और मरीजों के लिए एक इनोवेटिव व्हीलचेयर के बारे में बताया गया है। इससे उनकी देखभाल काफी अच्छे तरीके से हो सकती है। महिंद्रा ने कहा-टेक्नोलॉजी शानदार गैजेट बना सकती है। इससे बुजुर्ग और बीमार लोगों की लाइफ आसान होगी

Videos similaires