विस्तारा की इंदौर से पहली फ़्लाइट, एयरपोर्ट पर मिला वाटर सैल्यूट

2019-10-26 1

विस्तारा एयरलाइंस ने शनिवार से इंदौर से अपनी पहली फ्लाइट शुरू की। फ्लाइट को सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले सुबह 8.55 बजे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना हुई फ्लाइट को वाटर सैल्यूट दिया गया। फ्लाइट  सुबह 10.25 बजे दिल्ली पहुंची। 


इसके साथ ही विस्तारा एयरलाइंस ने 5 नवंबर से दिल्ली के लिए ही दूसरी फ्लाइट शुरू करने का भी ऐलान कर दिया है। यह रात को 8:30 बजे इंदौर से रवाना होकर 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके साथ ही इंदौर से दिल्ली आने-जाने के लिए फ्लाइटों की संख्या फिर 10 हो जाएगी। जेट की फ्लाइट बंद होने के बाद ये आठ रह गई थीं।

Videos similaires