नाले पर बना फुटपाथ टूटा, वृद्ध व किशोर गिरे

2019-10-26 1,076

सिरोही. शहर में माली समाज छात्रावास के सामने बने नाले को ढकने के लिए लगाए पत्थरों की पाळ अचानक धंस गई। हादसे में वृद्ध व युवक समेत दो बाइक नाले में गिर गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और दोनों को मामूली चाेटें आई है। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल लाया गया। इधर, सूचना पर नगर परिषद एक्सईएन महेंद्र सिंह व सीआई बुद्धाराम विश्नोई मौके पर पहुंचे।

Videos similaires