टाटा नमक के नाम पर नकली प्रोडक्ट्स का सच

2019-10-25 1,348

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें किसी फैक्ट्री में कर्मचारी गंदगी के साथ नमक की पैकिंग करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह हैदराबाद के बेगम बाजार में टाटा नमक की फैक्ट्री का वीडियो है। एक यूजर ने लिखा कि 'देखो दोस्तों किस तरह से कुटीर उद्योग के नाम पर टाटा का नमक बनाया जा रहा है डुप्लीकेट'।

- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो एक छापे का है, जो टाटा नमक की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर नकली उत्पादों को तैयार करने वाली एक फैक्ट्री पर मारा था। कई मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

- टाटा नमक की तरफ से इस पर आधिकारिक बयान भी आया था। कंपनी ने कहा था कि छापा से पता चलता है कि नकली नमक पैक किया जा रहा है, जिसकी पैकेजिंग टाटा नमक से मिलती-जुलती है।

- 10 अक्टूबर को पुलिस ने इस इंडस्ट्रियल यूनिट पर छापा मारा था। छापे में पता था कि यहां से कई नामी ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के साथ ही कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया था, जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल थे।

पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो वास्तव में टाटा नमक फैक्ट्री का नहीं है, बल्कि नकली प्रोडक्ट तैयार करने वाली फैक्ट्री का है।

Free Traffic Exchange