बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बदसलूकी वाली तस्वीरें वायरल

2019-10-25 8,559

20 अक्टूबर को बॉलीवुड गीतकार, पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने एक इमेज ट्वीट की। इसमें एक पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग व्यक्ति का टाइपराइटर पैरों से तोड़ते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'यह बूढ़ा आदमी बेरोजगार लोगों के लिए आवेदन टाइप किया करता था। अब उसका टाइपराइटर मरम्मत से परे है'।

- पड़ताल में पता चला कि यह फोटो चार साल पुरानी है। वर्ष 2015 में यह इमेज तब वायरल हुई थी, जब यूपी के पुलिसकर्मी ने कृष्ण कुमार नामक बुजुर्ग व्यक्ति का टाइपराइटर तोड़ दिया था।

- पड़ताल में हमें 2015 में प्रकाशित तस्वीरें मिली। इन फोटोज को एक फोटोग्राफर ने घटना स्थल से गुजरते वक्त कैप्चर कर लिया था। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने लखनऊ में पोस्ट ऑफिस के सामने बैठने वाले बुजुर्ग के साथ बदसलूकी की थी और उसका टाइपराइटर तोड़ दिया था। शख्स बमुश्किल 50 रुपए दिन कमा पाता था। पुलिसकर्मी की डिमांड पूरी न करने पर उसने टाइपराइटर पर अपना गुस्सा निकाला था।

- इस फोटो के वायरल होते ही तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सब-इंस्पेक्शन को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए थे।

सीएम के निर्देश केबाद डीएसी और एसएसपी ने एक नया टाइपराइटर भी कृष्ण कुमार को दिया था। साथ ही पुलिसकर्मी के गलत रवैये के लिए माफी मांगी थी।  

Videos similaires