23 साल के रूसी बॉडीबिल्डर के बाइसेप्स देख लोग हैरान। पाेपी नाम के बॉडीबिल्डर की वैसे तो पूरी बॉडी नॉर्मल है। लेकिन उनके बाइसेप्स एकदम अलग नजर आते हैं। पोपी ने बाइसेप्स बढ़ाने के लिए सिन्थॉल इंजेक्शन लिए हैं। इससे उनके बाइसेप्स का साइज 24 इंच के हो गए। इन सबके बावजूद वो फाइट में ब्लॉगर-एक्टर ओलेग मंगोल को हराने में कामयाब नहीं हो सके। पोपी' को ओलेग मंगोल ने महज 3 मिनट में धूल चटा दी।