watch video: baghpat bsp leader son case
बाग़पत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के थाना छपरौली क्षेत्र में बसपा नेता के बेटे की मौत की खबर से कोहराम मच गया। उसकी लाश मुकुन्दपुर गाँव के बाहर पड़ी मिली। उसका नाम दीपक था और वह कुश्ती का प्लेयर था। उसके पिता नीर सिंह एवं अन्य परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। उन्होंने गाँव के ही एक पक्ष पर रंजिशन दीपक को मार डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। संवाददाता के अनुसार, गाँव के बाहर पड़े मिले बीएसपी नेता नीर सिंह के बेटे दीपक के शव पर चोट के गहरे निशान थे। दीपक रोजाना बड़ौत क्षेत्र स्थित बाबा शाहमल स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए जाता था।