घर में पटाखों में विस्फोट के बाद सिलेंडर फटा

2019-10-25 137

ग्वालियर. मप्र के ग्वालियर से 40 किलोमीटर दूर चीनौर के गांव नोन की सराय में एक घर में बन रहे अवैध पटाखों में विस्फोट होने के बाद पास में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। हादसे में पिता नबी खान, बेटी रजिया और नबी के साढ़ू अबरीन की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

Videos similaires