2019 ऑडी ए6 लॉन्च

2019-10-25 4,922

2019 ऑडी ए6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नई 2019 आठवीं जनरेशन ए6 सेडान को 54.20 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इसे नए मॉडल को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है, फीचर्स को अपडेट किया गया है तथा नए उपकरण लगाए गए है।

हम नई ऑडी ए6 की लॉन्च इवेंट से इसकी फर्स्ट लुक सहित अन्य जानकारी लेकर आये है। 2019 ऑडी ए6 की डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, तथा कीमत के बारें में अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें।