कुएं में हाथी को रेस्क्यू कर निकाला

2019-10-25 1

सुंदरगढ़. ओडिशा में एक हाथी कुएं में गिर गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद हाथी को बाहर निकाला। घटना सुंदरगढ़ जिले के बिरतुला गाँव की है। मौके पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में रस्सी डाली और हाथी को बांधकर बाहर की तरफ खींचा। कुएं से बाहर आते ही हाथी छटपटाकर छूटा और जंगल की तरफ भाग निकला।

 

Videos similaires