Jammu Kashmir: CRPF Camp पर Terror Attack, एक जवान Injured। वनइंडिया हिंदी

2019-10-24 43

Terrorist attacks on the Central Reserve Police Force (CRPF) camp in Kulgam with hand grenades. A CRPF jawan has been injured in this attack. after terror attack, the security forces are running a search operation in the area. Let us tell you that since the removal of Section 370 from Jammu and Kashmir, the terrorists are angry and are constantly targeting the security forces.

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब आतंकियों ने कुलगाम स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान सीआरपीएफ की 167वीं बटैलियन में तैनात है और उसे इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. पुलिस और सुरक्षाबल की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है.

#JammuKashmir #Terror Attack #CRPFCamp