'कमांडो 3' में विद्युत जामवाल का एक्शन अवतार

2019-10-24 2,787

बॉलीवुड डेस्क. विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'कमांडो' की तीसरी किश्त 'कमांडो 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में विद्युत जामवाल का एक्शन अवतार एक बार फिर नजर आया है। ट्रेलर में विद्युत के डायलॉग भी देशप्रेम से भरे नजर आए हैं। 'कमांडो 3' में विद्युत के अलावा अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवैया नजर आएंगे। निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। फिल्म इसी साल 29 नवम्बर को रिलीज होगी।