जम्मू कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के लिए वोटिंग गुरुवार सुबह 9 बजे से जारी है। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहला चुनाव है। जम्मू-कश्मीर में कुल 316 ब्लॉक हैं, जिनमें से चुनाव 310 ब्लॉक पर हो रहा है। 310 में से 27 अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बाकी बचे 283 ब्लॉकों के लिए 1065 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।