The Kerala Government has given great relief to the people under the new Motor Vehicle Act. The state government has cut the amount of fine in the Motor Vehicle Act. The Kerala government has fixed Rs 3000 by changing the penalty amount for overspeeding. and fixed a Rs 2000 invoice on the use of mobile phones while driving.
केरल सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट में लोगों को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने की राशि में कटौती कर दी है. केरल सरकार ने ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना राशि में बदलाव करते हुए 3000 रुपये फिक्स कर दी है. ऐसे ही, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर राज्य सरकार ने 2000 रुपये चालान निर्धारित किया है
#KeralaGovernment #newMotorVehicleAct #Kerala