Money laundering case: DK Shivkumar को बड़ी राहत, दिल्ली HC से मिली bail।वनइंडिया हिन्दी

2019-10-24 75

Delhi High Court granted bail to karnataka Congress leader DK Shivakumar on a bail bond of Rs 25 lakh plus two sureties in connection to a money laundering case. the court has ordered that Shivakumar cannot leave India without the court's permission. Shivakumar has been in custody since September 3, 50 days after he was arrested by the Enforcement Directorate.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. डी के शिवकुमार को 25 लाख रुपये के दो मुचलकों पर कोर्ट ने जमानत दी है. हाईकोर्ट ने डीके शिवकुमार के बिना अनुमति देश के बाहर जाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने डीके शिवकुमार को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है. शिवकुमार को जमानत देते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश कैत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहत पाने के ‘‘हकदार’’ हैं क्योंकि उनके खिलाफ कोई ऐसा सबूत नहीं दिखाया गया जिससे उनके भागने की आशंका हो.

#Moneylaunderingcase #DelhiHighCourt #DKShivakumar