हाईकोर्ट के आदेश के अवहेलना करते हुए ग्रामीण पर चला प्रशासन का डंडा
दस्तक प्रभात नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत कुकुरा पंचायत के नौतनवा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान बनाए 63 मकानों पर प्रशासन का डंडा चला। बताते चलें कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार उक्त अतिक्रमण सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान बना लिया गया था लेकिन इन 63 मकानों को तोड़ने का आदेश हाईकोर्ट ने दे दिया है एक सप्ताह पहले भी जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने गए अनुमंडल प्रशासन से वहां के मुखिया प्रतिनिधि द्वारा एक सप्ताह का समय लिया गया था लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा बीत गया कोई ठोस सबूत नहीं होने पर हाईकोर्ट आदेश के आलोक में आज फिर प्रशासन का डंडा अवैध रूप से अतिक्रमण किए सरकारी जमीनों पर चला और अतिक्रमण मुक्त कराया गया मौके पर जिला पुलिस कप्तान जयंत कांत, एसडीएम चंदन चौहान, नरकटियागंज अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार दत्त, वीडियो राघवेंद्र त्रिपाठी सहित अनुमंडल अंतर्गत कई थानों की पुलिस बल मौजूद रही ।गौनाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार अंचलाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव अमीन मंजय लाल सहित सभी अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे साथही इसमें कई इंदिरा आवास से बनाए गए मकान थे जबकि गरीबों की हालत को देखकर पदाधिकारी मॉल दूसरी तरफ उच्च न्यायालय के आदेश पालन करने के लिए अधिकारी विवश थे यह कहां जा सकता है अंधा कानून है प्रशासन एक तरफ गरीबों को घर बनाते हुए देखा गया मगर पदाधिकारियों के द्वारा दी गई इंदिरा आवास की राशि से बनाए गए घर को स्वयं पदाधिकारी अपने हाथों से तोड़ने के लिए मजबूर थे क्योंकि उन्हें उच्च न्यायालय का आदेश था।