इजरायल का नया एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम वायरल

2019-10-23 763

सोशल मीडिया में एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इसमें रात में आसमान में तेजी से गोलाबारी करने वाली एक मिसाइल नजर आ रही है। यूजर्स इसे इजरायल का नया एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम बताकर वायरल कर रहे हैं।

- वीडियो क्लिप में बताया गया है कि रात के आसमान में लाइट की चमकती हुई धारियां निकलती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में गोलीबारी का साउंड भी सुनाई दे रहा है।

- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप की पड़ताल में मालूम हुआ कि इस वीडियो को मिलिट्री गन्स नाम के फेसबुक पेज पर 13 सितंबर को शेयर किया गया। खबर लिखे जाने तक इसे 44 हजार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था। कई यूट्यूब चैनलों पर भी इसे इजरायल के नाम से अपलोड किया गया है। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे रसिया की एंटी मिसाइल करार दिया है।

- पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो गुमराह करने वाला है। यह गोलीबारी का ओरिजिनल वीडियो नहीं है, बल्कि गेमिंग वीडियो का पार्ट है। वायरल वीडियो में ही कुछ यूजर्स ने कमेंट कर बताया कि यह एक्शन वीडियो गेम अरमा-3 है।

- रिवर्स इमेज और कीवर्ड्स सर्च से हमें सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो ही कई यूट्यूब चैनल पर मिल गया। एक जापानीज यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को 24 जून 2019 को अपलोड किया है। चैनल ने डिस्क्रिप्शन में लिखा कि CIWS Phalanx क्रूज मिसाइल BGM-109 टॉमहॉक ARMA3।

- वीडियो को ध्यान से देखने पर भी यह समझा जा सकता है कि कम्प्यूटर जनित कल्पना है। इसका वास्तविकता से संबंध नहीं है। पड़ताल से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया का दावा गलत है। वायरल वीडियो इजरायल की नई तकनीक नहीं बल्कि वीडियो गेम का पार्ट है।

 

Videos similaires