सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आरबीआई ने 1000 रुपए का नया नोट जारी कर दिया है। इस मैसेज के साथ एक हजार रुपए के नोट की दो फोटो भी फैलाईं जा रही हैं।
- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को वायरल नोट को ध्यान से देखने पर पता चला कि नोट का यह आर्टिस्टिक क्रिएशन है, न की नया करेंसी नोट।
- इमेज के राइट साइड में आर्टिस्टिक इमेजिनेशन शब्द लिखा भी देखा जा सकता है। इससे यह बात साबित होती है कि इमेज आर्टिस्टिक क्रिएशन है। इमेज में हस्ताक्षर भी आरबीआई गर्वनर के बजाए एमके गांधी के हैं।
- हमने आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट भी खंगाली। केंद्रीय बैंक की तरफ से नया नोट जारी करने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया में वायरल इमेज फरवरी 2019 में यूट्यूब पर अपलोड की गई थी।
- पड़ताल से स्पष्ट होता है कि आरबीआई ने 1000 रुपए का नया करेंसी नोट जारी नहीं किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इमेज आर्टिस्टिक क्रिएशन है।