अम्बाला में घर में घुसा तेंदुआ

2019-10-23 384

अम्बाला सिटी. ओल्ड प्रताप नगर में रविवार रात एक घर में बने पशुओं के बाड़े में तेंदुआ घुस आया। घर के लोगों ने बाड़े में घुसे तेंदुए को अंदर जाते देखा तो तुरंत बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। कमरे में एक बछड़ी भी बंधी थी। सूचना पाकर बलदेव नगर थाना से एसएचओ सुरेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और वन विभाग की टीम को सूचित किया। पंचकूला से वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंची। तब तक तेंदुए ने कमरे में मौजूद बछड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। टीम ने कमरे की कच्ची छत फाड़ कर तेंदुए को ट्रैंकुलाइजर गन से दो इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया। रात करीब पौने 2 बजे टीम तेंदुए को लेकर रवाना हुई जिसे सुबह कलेसर के जंगल में छोड़ दिया।

Videos similaires