मां से मांगी माफी, फिर उतारी सोने की नथनी और टीका

2019-10-23 581

धर्मशाला. चोरों के तेवर को देखिए। जो मंदिर में देवी मां द्वारा पहने गहने चुराने आए। पर उससे पहले उसने देवी मां के सामाने माथा टेका और कानों को हाथ भी लगाया। गहने चुराकर जाते वक्त देवी मां के पैर छूकर चला गया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अभी तक इस रिपोर्ट को पुलिस थाने में दर्ज नहीं करवाया गया है। ऐसे में यह चोर कैसे गिरफ्तर में आएंगे, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

Videos similaires