यूपी की पुलिस किस तरह काम करती है यह बूझने के लिए राजधानी एक बेहतर नमूना बेशक हो सकता है. एक वायरल विडियो ने योगी की पुलिस की वर्दी को एक बार फिर तार-तार कर दिया है. इस पोल-खोल में सीसीटीवी फुटेज गवाही है, सो वर्दी वालों के मुखिया बेवजह की बात कर भी नहीं सकते. साफ दिख रहा है कि पुलिस का एक दस्ता गुण्डों की तरह सरेआम दो लोगों की पिटाई कर रहा है. वो भी बेदर्दी से. जाहिर है, हथियारबंद पुलिसिया अमले के सामने दोनों शख्स पीट रहे हैं, बस पीट रहे हैं.