सोने के सिक्के दिखाकर ठगने वाला गैंग गिरफ्तार

2019-10-23 553

इंदौर. लोगों को खुदाई में बेशकीमती रत्न, सोने के सिक्के मिलना बताकर उन्हें जंगल में बुलाकर लूटने वाली गैंग के एक बदमाश को स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक विशेष सर्चिंग आपरेशन चलाकर पकड़ा है। आरोपी अंतरराज्यीय गैंग का सरगना है। इसकी गैंग ने मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में सैंकड़ों लोगों को सोने के असली सिक्के दिखाकर नकली सिक्के देकर धोखाधड़ी की है वहीं कुछ लोगों को सिक्के के बहाने अपने इलाकों के जंगलों में बुलाकर लूटा भी है। इस गैंग के सरगना को पकड़ने के लिए एसटीएफ टीम गांव झिरियाडोह में पहुंची तो गांव वालों से पथराव कर हमला करवा दिया। बंदूकें तान दी। लेकिन सूझबूझ से टीम आरोपी को साथ ले आई। इसके दो साथियों की ओर तलाश है। 

Videos similaires