एस.टी.एफ. इंदौर ने कुख्यात अंतर्राज्यीय गैंग लीडर अपराधी को किया गिरफ्तार

2019-10-23 23

एस.टी.एफ. इंदौर ने कीमती रत्न, सोने के सिक्के दिखाकर धोखाधड़ी लूट करने वाले कुख्यात अंतर्राज्यीय गैंग लीडर अपराधी को गिरफ्तार किया- 185 सोने के नकली सिक्के जब्त। आरोपी का नाम- रंजीत उर्फ़ रंजिन पिता सरकस पारदी उम्र 30 वर्ष निवासी- बैजनपुर थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद ।स्थानीय पुलिस इनके गाव में कार्यवाही नहीं कर पाती घने जंगल व दुर्गम स्थान का लाभ उठाकर वारदात करते एवं भाग जाते है।

Videos similaires