Elephants का ये रोमांचक football Match आपने देखा क्या ?

2019-10-23 15

Dussehra and Diwali festivals are celebrated across the country. After Dussehra, now people have started preparing for Diwali. Cultural programs have been organized in every corner of the country. Mysore's Dussehra is quite popular all over the country. Dussehra is celebrated every year at the Mysore Palace in Tamil Nadu on the occasion of Vijayadashami. In such a situation, Dussehra was celebrated with great pomp in Mysore this year too. Elephants also took part in the parade and added flavor to the event. In such a situation, a video of Mysore elephants has appeared in which they are playing football.

देशभर में दशहरा और दिवाली पर्व की धूम है। दशहरा के बाद अब लोगों ने दिवाली की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। देश के कोने-कोने में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। पूरे देश में मैसूर का दशहरा काफी फेमस है। विजयदशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष तमिलनाडु के मैसूर पैलेस में दशहरा मनाया जाता है। ऐसे में इस साल भी मैसूर में दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हाथियों ने भी परेड में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी। ऐसे में मैसूर के हाथियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फुटबाल खेल रहे हैं।

#Mysore #ElephantFootballMatch