मुरादाबाद: दिवाली से पहले शहर में अवैध शराब तस्करों पर आबकारी और पुलिस टीम ने अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत ही आज सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कालोनी में छापा मारा यहां टीम ने बड़ी संख्या में शराब की भट्टियां ध्वस्त की. तड़के सुबह हुई कार्रवाई से पूरी कालोनी में हड़कंप मच गया. वहीं शराब बनाने वाले फरार होने में कामयाब रहे.