बलिया. आतंकवाद विरोधी दिवस पर मंगलवार को यहां पुलिस लाइन ग्राउंड में दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास किया गया। आतंकवाद से निपटने की कसमें खाने के बाद एसपी व डीएम के साथ पुलिस जवानों ने दंगा निरोधी ड्रिल का अभ्यास कराया गया। लेकिन जवानों की हथियारों की पोल उस वक्त खुल गई, जब एक जवान ने आंसू गैस दागने की कोशिश की। लेकिन वह मिस हो गया। तमाम कोशिश के बावजूद पुलिसकर्मी सफल नहीं हुआ। मिस होने का कारण पूछने पर हेड मोहर्रिर ने कहा कि, बारिश के चलते बुलेट खराब हो गई थी। वहीं, एसपी ने कहा कि, मिस हुई गोली डमी थी।