भारतीय वायुसेना ने अंडमान निकोबार के त्राक आईलैंड पर रुटीन ऑपरेशनल ट्रेनिंग के तहत 21 और 22 अक्टूबर को दो ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं। इन मिसाइलों को 300 किमी दूर स्थित टारगेट पर दागा गया। दोनों ही मिसाइल ने अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेद दिया। वायुसेना के मुताबिक, इन मिसाइलों से जमीन पर स्थित लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगाने की क्षमता में इजाफा होगा। ये मिसाइलें मोबाइल प्लेटफॉर्म से एकदम सटीक निशाना लगा सकती हैं।