मावली माता की पूजा में होता है अंगारों का खेल

2019-10-22 173

सूरत. नवसारी के वांसदा तहसील के निरपण गांव में मावली माता की होने वाली परंपरागत पूजा के दौरान दहकते अंगारों का खेल खेला जाता है। इस आशय का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें युवा बरसों से मावली मां पर अटूट श्रद्धा रखते हुए अंगारों का दिल दहलाने वाला खेल खेलते हैं।

Videos similaires