जयपुर. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर रामजी गौतम तथा प्रदेश प्रभारी सीताराम मेघवाल को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का रोष झेलना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर उनका मुंह काला करके उन्हें जूतों की माला पहना दी। कार्यकर्ताओं का आक्रोश यहीं नहीं थमा। उन्होंने उन्हें गधे पर बैठाकर घुमा दिया।