दीपावली आते ही जुआड़ियों की दुकाने न सजें ऐसा न मुमकिन सा लगता है। घंटो के हिसाब से हजारों लेकर लखपति का सपना लिए जुआड़ियों की इस मेहनत को साकार करने में पुलिस का आशीर्वाद भी होना जरुरी है। इसका सबूत भी मिला था लेकिन कानपुर पुलिस ने क़ानूनी नियम का हवाला देते हुए थाने से ही जमानत पर छड़ने की बात कह दी थी, लेकिन मंगलवार की सुबह से सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे एक वीडियो ने फिर से पुलिस सेटिंग के खेल को उजागर कर रखा है।