Harsimrat Kaur ने Imran Khan के बयान को बताया शर्मनाक, Pak को सुनाई खरी-खरी। वनइंडिया हिंदी

2019-10-21 726

Union Minister Harsimrat Kaur Badal has attacked Pakistan Prime Minister Imran Khan. He has tweeted a statement describing the fees charged from Indian devotees of Pakistan, calling it business. In which he has written that taking a fee of $ 20 from Indian devotees to visit Kartarpur Sahib is like doing business in the name of faith. Pakistan has started looking at it as a business.

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान के भारतीय श्रद्धालुओं से फीस लेने के बयान को हरसिमरत ने कारोबार बताते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि करतारपुर साहिब में दर्शन के लिए भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर फीस लेना आस्था के नाम पर कारोबार करने जैसा है. पाकिस्तान ने इसे एक कारोबार की तरफ देखना शुरू किया है.

#HarsimratKaur #Kartarpurcorridor #Pakistan