Gear up- देखें मोटो सोल डर्ट ट्रैक का एक्सपीरिएंस

2019-10-21 1

राइडिंग उस समय सबसे ज्यादा चुनौती पूर्ण होती है जब बाइक को रफ्तार देने के लिए सड़क नहीं बल्कि ऊबड़-खाबड़ रास्ते व ऊट-पटांग मोड़ होते हैं। कब ब्रेक करना है कब रेस देना है ये सबकुछ एक साथ दिमाग में चल रहा होता है। जो सटीक तरीके से खुद पर काबू पाता है वो बढ़िया रफ्तार के साथ कठिन रास्तों को पार करके बनता है विजेता। मीडिया के लिए टीवीएस रेसिंग के तरफ से एक्सपीरिएंस राइड आयोजित की गई जिसमें हमने हिस्सा लिया। बाइक भी चलाई, चैलेंज भी लिया व ट्रैक भी कंपलीट किया बिना गिरे। देखें ये वीडियो जिसमें हमने डर्ट ट्रैक को चैलेंज किया गोवा में।