बिना रुके क्वांटस एयरलाइन की फ्लाइट ने किया 19 घंटे का सफर

2019-10-21 422

दुनिया में पहली बार 19 घंटे की नॉनस्टॉप फ्लाइट का सफर। क्वांटस एयरलाइन के प्लेन बिना रुके किया 16 हजार किमी का सफर। प्लेन ने अमेरिका के न्यूयॉर्क से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी तक भरी उड़ान। विमान में क्रू समेत 49 यात्री सवार थे। लंबी उड़ान में परेशानी से बचने के लिए फ्लाइट में चार पायलट रहे। उड़ान के 6 घंटे बाद यात्रियों को अधिक हाई कार्बोहाइड्रेट खाना दिया गया। इतना ही नहीं, 4 पायलट समेत यात्रियों ने योग भी किया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires