दुनिया में पहली बार 19 घंटे की नॉनस्टॉप फ्लाइट का सफर। क्वांटस एयरलाइन के प्लेन बिना रुके किया 16 हजार किमी का सफर। प्लेन ने अमेरिका के न्यूयॉर्क से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी तक भरी उड़ान। विमान में क्रू समेत 49 यात्री सवार थे। लंबी उड़ान में परेशानी से बचने के लिए फ्लाइट में चार पायलट रहे। उड़ान के 6 घंटे बाद यात्रियों को अधिक हाई कार्बोहाइड्रेट खाना दिया गया। इतना ही नहीं, 4 पायलट समेत यात्रियों ने योग भी किया।