विधानसभा उपचुनाव में मंडावा और खींवसर में मतदान

2019-10-21 136

जयपुर. झुंझुनूं जिले की मंडावा व नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर मतदान सोमवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया। जो शाम छह बजे तक होगा। दोनों विधानसभा सीटों के बीच की दूरी करीब 300 किमी है। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी के सामने भाजपा की सुशीला सीगड़ा है तो खींवसर में कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा के सामने भाजपा समर्थित आरएलपी के नारायण बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। 

Videos similaires