जालंधर. जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित पंजाबी सिंगर गैरी संधू के फ्रेश कलेक्शन में चोरों ने करीब 22 लाख रुपए के डिजाइनर गार्मेंट्स और 22 हजार कैश चुरा लिया। शोरूम में चाेर रात 2.01 बजे दाखिल हुए और 40 मिनट तक पूरे इत्मिनान से चाेरी काे अंजाम दिया। चाेर 12 बाेराें में भरकर कपड़े ले गए। पुलिस शोरूम की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चाेराें का सुराग लगाने में जुट गई है। मैक्डोनाल्ड और आसपास के शोरूम में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।