जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है। मतदाता घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। दो घंटे में सुबह 10 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 18.30 फीसदी मतदान हो चुका है। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा उत्साह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।