'मुंबई टॉक्सिक HELL', 'माहुल नरक', 'गैस चेंबर'.ये कुछ नाम हैं जो माहुल निवासियों ने अपने नए घर को दिए हैं. क्योंकि माहुल इनके साथ 10 केमिकल प्लांट और 3 ऑयल रिफाइनरियों का भी घर है. कुछ लोग इसके विरोध में माहुल से निकल वापस अपने तोड़े गए घरों के पास फुटपाथ पर आ गए हैं.