मंच से नीचे गिरीं अमेरिकन सिंगर लेडी गागा

2019-10-19 1,358

लास वेगस (अमेरिका). मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा लास वेगस में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान मंच से नीचे गिर गईं। गागा कंसर्ट में परफॉर्म कर रहीं थी, तभी वह ऑडिएंस में से अपने एक फैन को बुला लेती हैं। गागा इस फैन के साथ डांस करती हैं। गोद में जाने पर फैन का बैलेंस गड़बड़ा जाता है और दोनों मंच से नीचे आ गिरते हैं। इस हादसे में दोनों को कोई चोट नहीं लगी। हादसे के बाद गागा ने अपने साथ गिरे फैन को गले लगाया और कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी।

Videos similaires