नेहा कक्कड़ को कंटेस्टेंट ने जबरन किया किस

2019-10-19 19,905

बॉलीवुड डेस्क. इंडियन आइडल 11 के सेट से एक वीडियो सामने आया है जो कि वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शो की जज नेहा कक्कड़ को एक कंटेस्टेंट जबरन किस कर लेता है। दरअसल, कंटेस्टेंट नेहा का फैन है और उसकी गुजारिश पर नेहा उसे हग करने के लिए मंच पर आती हैं तो गले लगाने के बाद वह उन्हें जबरन गाल पर किस कर लेता है। यह देखकर अनु मलिक, आदित्य नारायण सहित बाकी लोग दंग रह जाते हैं।