मर्डर के तार गुजरात से जुड़े, तीन आरोपी हिरासत में: डीजीपी

2019-10-19 336

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के तार गुजरात से जुड़े हैं। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंह ने बताया कि सूरत के मौलाना मोहसिन शेख (24), फैजान (21) और खुर्शीद अहमद पठान (23) को हिरासत में लिया गया है। तीनों ने हत्या की साजिश रची थी। हत्या का आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है। 2015 में कमलेश तिवारी द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिया गया विवादित बयान उनकी हत्या का कारण बना। इस बीच 5 संदिग्धों को मुरादाबाद से हिरासत में लिया गया है। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे कमलेश की शुक्रवार को हत्या हो गई थी।

Free Traffic Exchange