lucknow/up-dgp-op-singh-reveals-kamlesh-tiwari-case
लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड का शनिवार को यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने खुलासा किया है। डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि रशीद पठान नाम का शख्स इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये तीनों इस हत्याकांड में शामिल रहे हैं। इनके नाम हैं, रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान। आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात एटीएस ने सूरत से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया था। कड़ी पूछताछ के बाद दो लोगों को गुजरात एटीएस ने छोड़ दिया था।