महाराष्ट्र:क्या फडणवीस सरकार को वर्धा की जनता एक और मौका देगी?
2019-10-19
157
क्विंट की चुनावी यात्रा पहुंची महाराष्ट्र के वर्धा. वर्धा को गांधीजी के विचारों के लिए भी जाना जाता है. एक वक्त में वर्धा जिला कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी भी यहां मुकाबले में आ गई है.