भुखमरी और कुपोषण का कलंक, जानिए Hunger index में क्यों गिरी India की ranking? | वनइंडिया हिन्दी

2019-10-18 1

The Narendra Modi government, which came to power in 2014, made promises to bring development via Gujarat Model. In 2019, the slogan was replaced by Modinomics. As of now, the government has suffered many setbacks on the economic front. Meanwhile, UNICEF released a report titled 'The State of the World's Children-2019'. The report has told the terrible truth about the children of India. While in the Global Hunger Index, the starvation situation in India is at a serious level. Despite this, the government is claiming everything is fine.

साल 2014 में सत्ता में आई मोदी सरकार ने गुजरात मॉडल की तर्ज़ पर देश के विकास की बात कही। लेकिन, 2019 में इस नारे की जगह मोदीनॉमिक्स ने ले लिया। अभी की बात करें तो सरकार को आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई झटके लगे हैं। इसी बीच यूनिसेफ ने 'द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन-2019' नाम से रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में भारत के बच्चों को लेकर खौफनाक सच बताया गया है। जबकि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भी भारत में भुखमरी की स्थिति गंभीर स्तर पर है। इसके बावजूद सरकार सबकुछ अच्छा होने का दावा कर रही है।