Arvind Kejriwal का बड़ा बयान, 'BJP ने भी माना दिल्ली में फिर आएगी "AAP'' | वनइंडिया हिंदी

2019-10-18 102

Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party convenor Arvind Kejriwal has said that his party will return to power again. Kejriwal said on Thursday that the BJP is not thinking about the Delhi Assembly elections to be held next year, they are not staying anywhere in front of AAP. Even their own internal surveys are showing that you will return to Delhi. BJP does not understand what to do, then the BJP leaders are also making false statements.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी फिर से सत्ता में लौटेगी। केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा को कुछ सूझ नहीं रहा है, वो आप के सामने कहीं नहीं ठहर रहे। यहां तक कि उनके अपने आंतरिक सर्वे भी ये दिखा रहे हैं कि दिल्ली में तो आप ही लौटेगी। भाजपा को समझ नहीं आ रहा कि करें क्यां तो ऐसे में भाजपा के नेता गलतबयानी भी कर रहे हैं।

#ArvindKejriwal #BJPDelhiSurvey #AAP #DelhiElection