लड़कियों ने हिजाब के साथ ट्रैक सूट पहनकर खेला क्रिकेट

2019-10-18 1,550

राजौरी। कश्मीर के राजौरी में पहली बार लड़कियों का क्रिकेट टूर्नामेंट। लड़कियों ने हिजाब के साथ ट्रैक सूट पहना था। टूर्नामेंट बाबा गुलाम शाह बाहशाह यूनवर्सिटी द्वारा आयोजित। लड़कियां बोली- लड़का-लड़की में फर्क नहीं करना चाहिए। सुंदरबनी-नोहशेरा सेक्टर समेत पूरे राज्य की लड़कियों ने भाग लिया।