AIMIM leader Owaisi has also given his response on the Ayodhya case. Owaisi said while addressing a public meeting that "I do not know what decision will come, but I want the decision to come in such a way that the law will strengthen its hands." The demolition of Babri Masjid was a mockery of the law.
इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी अयोध्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि ''मुझे नहीं पता क्या फैसला आएगा, लेकिन मैं चाहता हूं फैसला ऐसा आए जिससे कानून के हाथ मजबूत हों. बाबरी मस्जिद को गिराया जाना कानून का मजाक था.