अंबानी बोले- भारत के दिल में विराजमान है मप्र

2019-10-18 132

इंदौर. शुक्रवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट एमपी-2019 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर देश के कई बड़े उद्योगपतियों ने मप्र में निवेश की बेहतर संभावना बताते हुए यहां निवेश करने की घोषणा की। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने वेबकास्ट के माध्यम से कहा कि मप्र भारत के दिल में विराजमान है। एसईजी के रवि सीईओ रवि झुनझुनवाला ने बताया कि उनकी कंपनी मप्र में 1200 करोड़ का निवेश कर रही है। ट्राईडेंट समूह के चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता ने 3000 करोड़ और आईटीसी के संजीव पुरी ने 700 करोड़ निवेश करने की बात कही।

Videos similaires