'डोंट बी शाय' पर थिरके आयुष्मान, भूमि पेडनेकर और यामी

2019-10-18 13

बॉलीवुड डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'बाला' का गाना 'डोंट बी शाय' रिलीज हो गया है। इस गाने में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम थिरकते नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान कम बाल वाले युवक बाला के किरदार में हैं जो कि इस गाने में यामी गौतम को रिझाते नजर आ रहे हैं लेकिन जैसे ही उनके सिर से विग निकलता है, यामी चली जाती हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी।