देखें वीडियो, यूपी में योगी सरकार के फैसले से आहत होमगार्ड्स ने हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी

2019-10-18 2

watch video: homeguards begging in bahraich

बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होमगार्ड्स को लेकर लिए गए फैसले के बाद होमगार्ड्स काफी नाराज हैं। इसका विरोध जताने के लिए होमगार्ड्स ने भावनात्मक तरीका अपनाया। यहां सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर होमगार्ड्स हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते दिखे। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने कहा कि सरकार ने हमारी नौकरियों को खत्म कर दिया है। जिससे हम बेरोजगार हो गए हैं। अब हमारे पास भीख मांगने के सिवा कुछ भी नहीं बचा है।